यह भी देखे https://tv24newsnetwork.in/cg-summer-alert/ छत्तीसगढ़ में लू की सम्भावना , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CG SUMMER : जिस तरह से सूरज के तेवर दिख रहे हैं उस तरह से लोग भरी धूप में घर से निकलने मजबूर है। तो वही एक तरफ बात करे ट्रैफिक के जवानों की तो कड़कती धूप के बीच काम करते नजर आ रहे हैं। आपको बतादें की हर वर्ष जवानों को धूप, बारिश, ठंड से बचने विभाग व एनजीओ द्वारा उपकरण देते आ रही है। जिससे जवानों को विभिन्न मौसमो में काम करने में सहूलियत मिलती रही है। लेकिन इस वर्ष 42-43 डिग्री के तापमान होने से जवानों भरी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बतादें की हर वर्ष यातायात विभाग द्वारा या विभिन्न एनजीओ की मदद से जवानों की डयूटी को देखते हुए उपकरण प्रदाय की जाती रही जिसमें छतरी, पानी बॉटल, चश्मा, शामिल हैं। अगर इस गर्मी बात करें तो एनजीओ व विभाग द्वारा किसी भी प्रकार के उपकरणों की व्यवस्था नहीं कि गई है जिससे जवानों को भरी गर्मी काम करने मजबूर है।