CG-PSC 2021 विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है।
CG-PSC 2021 के नतीजे आने के बाद से ही भाजपा ये दावा कर रही थी की टॉप में आए सारे नाम बड़े अफसर, कांग्रेस नेता और कारोबारियों के बच्चो के है यानी वे सीधा छत्तीसगढ़ सरकार पर भरष्टचार का आरोप लगा रही थी जिस पर कुछ दिन पहले ही भूपेश बघेल ने अपनी विचार रखते हुए बीजेपी को झूठा ठहराया था, इस मुद्दे पर इतनी बहस चले के बाद अब इस पूरे विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है।
पूर्व IAS और बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने एक चिट्ठी अपने सोशल मीडिया में साँझा किया है । इस चिट्टी में CG-PSC होने वाले घोटालो का जिक्र किया गया है . दावा किया जा रहा है कि यह चिट्टी CG-PSC की कोचिंग कर रहे एक स्टूडेंट ने लिखी है और इसे अब सोशल मीडिया पर अब शेयर किया जा रहा है।
यह चिट्ठी CG-PSC की तैयारी कर रहे एक स्टूडेंट की ओर से लिखा गया है चिट्टी की शुरुवात में स्टूडेंट लिखता है की राज्य सेवा परीक्षा-2021 में हुई धांधली का मैं अपना अनुभव आप लोगों से शेयर करना चाहता हूं ।
वह अपने अनुभव में बताता है की :-
तो, बिलासपुर में सिविल सेवा की कोचिंग लेने के दौरान मेरे कुछ फ्रेंड्स बने । उसमें से मेरा एक कैसुअल फ्रेंड बना था, जिससे कभी-कभी कोचिंग में मिलना -मिलाना, रूम आना जाना ,नोट्स लेना देना होता था उसी कैसुअल फ्रेंड ने मेरी मुलाकात कराई उसके एक दोस्त से जो की गांजे का नशा करता था वो आदमी अपनी पहचान में कुछ अधिकारी और बड़े नेताओं का नाम लेकर कहता की वो उनके परिचित और रिश्तेदार हैं। मैंने उस वक्त उसपर उतना ध्यान नहीं दिया पर एग्जाम के समय जब उस आदमी ने मेरे फ्रेंड को जो जो क्वेश्चन बताए वो मेंस के एग्जाम में आये तो मैं बहुत हैरान हुआ, की उसके कैज़ुअल फ्रेंड के पास जो प्रश्न उस व्यक्ति ने भेजे थे। वो मुख्य परीक्षा के प्रश्न में शामिल थे। हिंदी के पेपर के बाद निबंध का पेपर देखा, वो भी 100% मैच हो रहे थे।
युवक ने चिट्ठी में आगे लिखा- कुछ महीने बीते मेरा फ्रेंड बिलासपुर छोड़कर भिलाई शिफ्ट हो गया था। इधर सितंबर 2022 में आरक्षण पर हाईकोर्ट के निर्णय के बाद, PSC 2021 के परिणाम भी स्थगित कर दी गयी । जिसके बाद अभी रिजल्ट आने के कुछ दिन बाद मेरे दोस्त ने कॉल करके मुझे बताया की नशा करने वाला युवक का नाम टॉप 30 के लिस्ट में आया है यह सुनकर मेरा दिमाग सन्न पड़ गया।
मैंने अपने दोस्त को दुबारा कॉल किया उसने जो जो खुलासे किए ,वो मैं पब्लिकली नहीं कह सकता । क्योंकि वे बहुत बड़े बड़े लोग है, वे मगरमच्छ हैं, हम जैसों को निगल जाएंगे । इस पोस्ट में भी किसी व्यक्ति का नाम लेने से बच रहा हूँ, स्वयं की भी सुरक्षा कारणों से पहचान नही बता रहा हूँ
ओपी चौधरी ने इस पूरे मामले में जांच करवाने की मांग की है।