
सुबोध तिवारी
भिलाई के सेक्टर 6 राधा कृष्ण मंदिर परिसरमें खड़ी कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई, आग लगते ही कार के मालिक कृष्ण कुमार ने दुर्ग के अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी जिस पर तत्काल दमकल कर्मी मौके पर पहुँचे, जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर दल प्रभारी महेंद्र कुमार चंदेल के साथ राजेश कुमार, रमेश कुमार, भीष्म कुमार, भूपेश कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़ी ही सावधानी पूर्वक कड़ी मशक़्क़त से आग पर क़ाबू पाया। कार मालिक को समय रहते आग लगने की जानकारी मिल गई थी और उसने बिना देरी किये घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दे दी यही वजह रही कि इस घटना में किसी भी तरह के जनहानी नहीं हुई।
Cg Durg@subodhtiwari9827404862




























































