
सुबोध तिवारी
भिलाई नगर,, सरयू पारीण ब्राम्हण समाज भिलाई दुर्ग क्षेत्र की बैठक समाज के ब्रह्म प्रकाश भवन स्मृति नगर में आयोजित किया गया बैठक में समाज के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे, बैठक की अध्यक्षता प्रभुनाथ मिश्रा ने की, एवं बैठक का संचालन राम लखन मिश्र महासचिव ने किया, बैठक को संबोधित करते हुए समाज के महासचिव राम लखन मिश्र ने वर्तमान में समाज की गतिविधियों पर जानकारी देते हुवे प्रकाश डाला और कहा कि समाजिक भवन के रेनोवेशन को लेकर जानकारी दी इसके लिए जिन दानदाताओं ने सहयोग किया उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया, साथ ही समाज के अन्य सदस्यों को भी सहयोग के लिये प्रेरित किया गया।
पत्रिका ब्रह्म प्रकाश का होगा विमोचन और बढ़ते वैवाहिक खर्च को लेकर जताई गई चिंता,,
समाज के अध्यक्ष प्रभु नाथ मिश्रा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज की पत्रिका ब्रह्म प्रकाश 2026 का विमोचन अप्रैल माह में किया जाएगा जिसमें समाज के योग्य बच्चे बच्चियों और विवाह योग्य यूवक युवतियों का विवरण सदस्यों से ले कर प्रकाशित किया जाएगा ताकि बढ़ती महंगाई में वैवाहिक खर्चोँ से राहत मिल सके। इस ओर गंभीरता पूर्वक चिंता करते हुए समाज के सभी सदस्य जो अपने बच्चों के विवाह की दिशा में प्रयासरत हैं वे इच्छुक परिवारों की जानकारी समाज के महासचिव राम लखन मिश्र और कार्यालय मंत्री दिनेश मिश्र को दे सकते हैं। ताकि इस पुनीत कार्य को समय पर पूरा किया जा सके।
गणतंत्र दिवस पर हर वर्ष की भांति फहराया जाएगा तिरंगा,,
श्री मिश्र ने जानकारी दी कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर समाज के भवन में राष्ट्रीय ध्वज प्रातः फहराया जाएगा, जिसमें समाज के सदस्य उपस्थित रहे, समाज की सदस्यता को बढ़ाने पर विचार किया गया नए सदस्य समाज से जुड़े, ऐसा सभी सदस्यों से अपील की गई।
बांग्लादेश में हिन्दुओं की हो रही निर्मम हत्या पर ब्राह्मण समाज चिंतित,,
बैठक के अंत में बांग्लादेश में लगातार हिन्दू भाईयों की हत्या जिस दरिंदगी के साथ की जा रही है उसकी घोर निंदा की गई। केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस ओर सख्त कदम उठाए जाने को लेकर समाज की ओर से ध्यानाकर्षण कराए जाने की भी बात कही गई। बांग्लादेश के दिवंगत हिन्दू भाइयों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित भी किया गया।
इनकी रही उपस्थिति,,
बैठक मे मुख्य रूप से प्रभु नाथ मिश्रा, रामलखन मिश्र, सुभाषचन्द्र तिवारी, डॉ अखिलेश त्रिपाठी दिनेश मिश्र, विष्णु पाठक, रामविलास मिश्रा, संजय पाण्डे, चंद्र शेखर पांडे, कैलाश पाठक, नर्मदा प्रसाद मिश्र, आर के पांडे, मनीष पांडे, प्रदीप पाण्डे, शंकर चरण पांडे, सुनील मिश्र, वी एन पांडे, बैठक में उपस्थित रहे। CgDurg@subodhtiwari9827404862



























































