Bollywood breaking : अजय देवगन और तब्बू की दृश्यम मूवी भारत में तो काफी पसंद की ही गयी पर अब वे कोरिया में भी अपना जल्वा बिखेरने आ रही है । आप को बता दे जल्द ही दृश्यम मूवी की रीमेक बन कर तैयार हो जाएगी जिसकी तैयारी अब शुरू कर दी गयी है । इस बात की अनाउंसमेंट कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान की गई। इसी के साथ अब दृश्यम फ्रेंचाइजी देश के साथ विदेश में भी कदम रखने जा रही है। कोरियन रीमेक में अजय का किरदार सॉन्ग कांग-हो निभाएंगे जिन्होंने 2020 में अपनी फिल्म पैरासाइट के लिए ऑस्कर जीता था। अपनी वही बेहतरीन एक्टिंग का जल्वा वे अब दृश्यम में भी बिखेरने आरहे है

Bollywood breaking : आप को बता दे यह पहली भारतीय फिल्म होगी, जिसका रीमेक साउथ कोरिया में बनाया जाएगा। यह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के बड़े ही गर्व की बात है। हालांकि, आपको बता दें कि हिंदी में बनी दृश्यम भी 2013 में आई मलयालम फिल्म दृश्यम का रीमेक है। दृश्यम कोरियन भाषा में ऑफिशियल तौर पर बनने वाली पहली रीमेक होगी। इसी के साथ यह एक भारतीय और एक कोरियन स्टूडियो के बीच पहला कोलैबोरेशन भी होगा।