bollywood breaking काजोल अपनी अपकमिंग वेब सीरीज द ट्रायल- प्यार, कानून, धोखा के साथ अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। सीरीज का ट्रेलर मेकर्स ने आज सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है, जिसमें दर्शकों को दिलचस्प और इंटेंस ड्रामा देखने को मिलेगा। द ट्रायल 14 जुलाई को OTT प्लेटफार्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
bollywood breaking द ट्रायल प्यार कानून धोखा एक कोर्ट रूम ड्रामा वेब सीरीज है। सीरीज में एक्ट्रेस एक स्ट्रॉन्ग लायर नायोनिका सेनगुप्ता के किरदार में हैं। सीरीज में काजोल के साथ एक्टर जीसू सेनगुप्ता भी हैं, जो उनके पति और एडीशनल जज राजीव सेनगुप्ता की भूमिका निभा रहे हैं।




























































