कटनी व जबलपुर मार्ग में चलने वाली 44 ट्रेनें 16 सितंबर से तीन अक्टूबर तक प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने 38 ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया है। वहीं छह ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला किया है। इसमें प्रमुख रूप से नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, जबलपुर-अंबिकापुर, बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस, दुर्ग-कानपुर, दुर्ग-नवतनवा एवं रायपुर-लखनऊ गरीब रथ भी शामिल हैं।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के न्यू कटनी जंक्शन (सी) में दोहरीकरण व इलेक्ट्रानिक सिग्नलिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण 18 दिनों तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही ट्रेनों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आने का दावा किया जा रहा है। यात्रियों को होने वाली इस असुविधा को लेकर रेलवे ने पत्र जारी कर खेद भी प्रकट किया है। वहीं एक के बाद बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद होने को लेकर यात्रियों में भारी नाराजगी है।