Bhopal breaking अगले साल से भोपाल में 1 जून को भोपाल विलीनीकरण और भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर शासकीय अवकाश रहेगा। CM शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह 8.15 बजे यह घोषणा की। उन्होंने एक शोध संस्थान बनाने की बात भी कही। ताकि, राजा भोज और रानी कमलापति आदि का इतिहास युवा पीढ़ी को बताया जा सके।
Bhopal breaking मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भोपाल के गौरव दिवस पर सबको बधाई देता हूं। 1 जून को गौरव दिवस मनेगा, क्योंकि इस दिन भोपाल भारत में मिला था। इसलिए सरकारी अवकाश रखा जाएगा। ताकि आने वाली पीढ़ियों को पता होना चाहिए। उन शहीद-क्रांतिकारियों को याद कर सकें, जिन्होंने भोपाल को आजाद कराने में अपना सर्वत्र न्यौछावर कर दिया।