यह भी पढ़े https://tv24newsnetwork.in/rashtriya-ramayan-mahotsav-chhattisgarh-2/ राष्ट्रिय रामायण महोत्सव में हो रही सियासी झड़प, दोनों पार्टियों में बहस जारी !
Bhilai BREAKING : भिलाई निगम की टीम ने एक बार फिर अवैध प्लाटिंग पर लगाम कसने की कार्रवाई जोन टू वैशाली नगर में की है। यहाँ नकटा तालाब के पास नाले से लगी जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जानकारी निगम को मिली थी। सूचना मिलते ही जोन आयुक्त ने बिना देरी किये तोड़ू दस्ते के साथ अवैध प्लाटिंग वाली जगह पर पहुंच कर कब्जे की नीयत से डाले गए गिट्टी और रेत को जेसीबी और डंपर की मदद से जप्त किया । लगभग 10 एकड़ ज़मीन में अवैध प्लाटिंग की तैयारी धड़ल्ले से चल रही थी। इनके मंसूबे पर भिलाई निगम ने पानी फेर दिया है। अवैध प्लाटिंग के लिए जो रास्ता तैयार किया गया था उस रास्ते की संरचना को भी हटा दिया गया ताकि कोई भी ट्रक या ट्रैक्टर बिल्डिंग मटेरियल ले कर प्लाट में प्रवेश न कर सके, चूना मार्किंग, मुरूम और बिजली पोल को भी जेसीबी ने हटा दिया गया है, उक्त ज़मीन किसकी है इसके बारे में जाँच पड़ताल की जा रही है, आपको बता दें कि इसी ज़मीन से लगी दूसरी ज़मीन पर भी इसी तरह से किये जा रहे कब्जे पर निगम के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गई थी