बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नेवनारा किसान नेता योगेश तिवारी के जन्मोत्सव के अवसर पर बेसिक स्कूल मैदान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
यह भी देखे https://tv24newsnetwork.in/election-2023-baster-chhattisgarh/ बस्तर के बयानों पर कांग्रेस को प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने दिया मुँह तोड़ जवाब। कहा कांग्रेस की जमीन खिसकी हुई है।
bemetara breaking : शिविर एक निजी संस्थान महावीर इंटर कॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन रायपुर की ओर से किया गया जहां संस्थान में उपलब्ध उच्च गुणवत्तापूर्ण वातानुकूलित एंबुलेंस में लगी मशीनों से विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क आंख और कान की जांच की गई जहां जिलेभर के सैकड़ों जरूरतमंदों ने शिविर में पहुंच नि:शुल्क जांच का लाभ लिया और मरीजों को निःशुल्क दवाई, चश्मा और कान की मशीन का वितरण भी किया गया वही मोतियाबिंद के मरीजों को विशेषज्ञों द्वारा विशेष सलाह दी गई इसके अलावा जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जहां कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद की वही किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि उनके जन्मदिन के अवसर पर जिले में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, जरूरतमंदों को फल वितरण, रक्तदान सहित अन्य जनहित में विशेष आयोजन किए गए और उन्होंने हमेशा तत्परता से जनहित में कार्य करने की बात कही।