बेमेतरा जिले के चन्दनु थाना पुलिस ने उपसरपंच सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी देखे https://tv24newsnetwork.in/pm-modi-in-chhattisgarh-pm-bhilai/ PM मोदी करेंगे छत्तीसगढ़ यात्रा, अगस्त में आ सकते है भिलाई !
BEMETARA BREAKING : दरसल इनके ऊपर आरोप है कि फर्जी मुख्यतियार नामा बनवाकर फर्जी तरीके से जमीन बेचने का मामला सामने आया है। आपको बता दे की प्रार्थी राजेश पांडे अपनी जमीन को अजय चौबे के द्वारा फर्जी मुख्तियार बनवा कर बेच देने के संबंध में चन्दनु थाने में एफ आई आर दर्ज करवाया था। मामले की जांच मे सही पाए जाने पर आरोपी अजय चौबे एवं उनके साथी उपसरपंच फूल सिंह यादव,संतोष ध्रुव और धन्नू साहू के साथ मिलकर फर्जी मुख्तारनामा तैयार करके उसमें अपना फोटो लगा करके जमीन मालिक के नाम की जगह अपना नाम लिख हस्ताक्षर कर 0.56 हेक्टेयर जमीन को फर्जी तारिके से बेचने के मामले को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद मामले में सबूत पाए जाने पर धारा 420 के तहत विभिन्न धाराओं पर अपराध दर्ज करते हूए उपसरपंच सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।