स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए दूरसंचार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त से पहले 75 नए मोबाइल टावरों की सौगात दी गई है। दूरसंचार मंत्रालय के राजधानी स्थित क्षेत्रीय कायार्लय से मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी टावर 4जी तकनीक से लैस हैं। इन
टावरों की स्थापना नक्सल समस्या से प्रभावित राज्य के 14 जिलों में की गई है।नाने के लिए दूरसंचार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त से पहले 75 नए मोबाइल टावरों की सौगात दी गई है। दूरसंचार मंत्रालय के राजधानी स्थित क्षेत्रीय कायार्लय से मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी टावर 4जी तकनीक से लैस हैं। इन टावरों की स्थापना नक्सल समस्या से प्रभावित राज्य के 14 जिलों में की गई है।
इनमें बलरामपुर में 19, कांकेर में 13, गरियाबंद में 13, सुकमा में पांच, बस्तर में चार, धमतरी में चार, कबीरधाम में चार, बीजापुर में तीन, कोंडागांव में तीन, दंतेवाड़ा में तीन, राजनांदगांव , नारायणपुर और महासमुंद में एक-एक टावर है। ये टावर राज्य के सबसे कठिन और दूरदराज के इलाकों में स्थापित हैं। इनमें से 21 टावर सीआरपीएफ, सीएएफ, बीएसएफ, एसएसबी के शिविरों के अंदर लगाए गए हैं।