रायपुर के एक होटल में बैली डांसर्स के कार्यक्रम को लेकर विवाद छिड़ गया। इस डांस कार्यक्रम में विदेश से लड़कियों को बुलाया गया था। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में विदेशी डांसर्स परफॉर्म करते नजर आ रही है। जैसे ही इस कार्यक्रम की जानकारी बजरंग दल के नेताओं को मिली उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत थाने में की, लेकिन इसके बाद भी होटल वालों ने इवेंट कराया। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता होटल पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर नारेबाजी करते हुए होटल में घुसने की कोशिश की। जिसे देख होटल वालों को पुलिस बुलानी पड़ी। काफी देर तक हंगामा होने के बाद होटल वालों को लिखित में देना पड़ा कि वो इस इवेंट को बंद करवा रहे हैं।
बता दें कि होटल संचालाकों ने बैटल ऑफ बैली डांसर्स नाम का कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें लोगों को अरेबियन फूड भी परोसा जाता। राजधानी के कई कारोबारी घरानों के शौकीनों ने इस कार्यक्रम की बुकिंग करवा ली थी। 24 जून से 3 जुलाई तक यह कार्यक्रम तय किया गया था। लेकिन बजरंग दल के विरोध की वजह से अब इस इवेंट को रोक दिया गया है।