भिलाई @सुबोध तिवारी
भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, प्रवर्तन अनुभाग द्वारा सेक्टर-06, के अनफिट ब्लॉक्स के 28 आवासों से अवैध कब्जेधारियों को खदेड़ कर सभी आवासों के दरवाजे खिड़की निकाल कर रख रखाव कार्यालय को सौंपा दिया गया है । ये सभी अनफिट ब्लॉक खतरनाक घोषित किये जा चुके हैं । उपरोक्त सभी आवासों से कब्जेधारियों को बेदखल कर दिया गया है, साथ ही बिजली की सप्लाई लाइन भी काट दी गई है, अवैध कब्जे धारियों के द्वारा लगाए गए कटिये भी निकाल दिए गए हैं।
इस सेक्टर में सक्रीय हैं अपराधी दलाल और सफेद पोश,,,,
सेक्टर-06 में कुछ दलाल, अपराधी किस्म के लोग और भू माफिया काफी सक्रिय हैं । इनके बारे में थानों में भी शिकायत की गई है । ये दलाल बीएसपी आवासों का ताला तोड़कर किराए पर घरों को अवैध रूप चलाते थे। बीएसपी अपने आवासों को कभी किराए पर नहीं देती । सभी अवैध कब्जेधारी तत्काल बीएसपी के मकान खाली कर दें अन्यथा उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाया जाएगा ।
कार्रवाई रोकने डाला जाता है दबाव,,,,
टॉउनशिप में अधिकांश कब्जेधारियों के पास किसी भी प्रकार का पहचान पत्र भी नहीं रहता, इनमें बहुत से अपराधिक प्रवृति के भी हैं, जो कि टॉउनशिप और संयंत्र की सुरक्षा के लिए खतरनाक है । इन कब्जेधारियों से आवास खाली करने की बात कहने पर दलालों, भू माफियाओं और राजनेताओं द्वारा विभाग के अधिकारियों पर दबाव डाला जाता है। कुछ राजनेता टाउनशिप और संयंत्र वासियों की चिंता ना कर इन अवैध कब्जेधारियों को छोड़ने मजबूर करते हैं।
रहें सतर्क दें जानकारी की जाएगी कड़ी कार्रवाई,,,,
कोई भी व्यक्ति, छात्र बीएसपी आवास किराया पर ना ले तत्काल इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने और प्रवर्तन विभाग में दे। सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार सड़क किनारे अवैध ठेले खोमचे वालो को छोड़ने भी विभिन्न प्रकार के दबाव साल भर बनाते रहते हैं, अवैध कब्जेधारियों, दलालों और भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी तथा जरूरत पड़ने पर वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी।
Cg Durg@subodh tiwari 9827404862