ambikapur hospital reality अंबेडकर अस्पताल से बड़ा मामला सामने आया है जहा मरीजों की हडि्डयों में प्लेट लगाने के लिए दीवार में छेद करने वाली ड्रिल मशीन से छेद किया जा रहा है। हड्डी टूटने या फ्रैक्चर होने पर कई बार प्लेट या रॉड लगाने की जरूरत पड़ती है। उस दौरान स्क्रू लगाने के लिए हड्डियों में छेद करना पड़ता है। इसके लिए दीवार वाली ड्रिल मशीन का उपयोग किया जा रहा है।
ambikapur hospital reality अंबेडकर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में करीब 10 साल पहले हड्डी रोग विभाग में बेहतर सर्जरी के लिए 70 लाख का ओटी टेबल खरीदा गया। ये टेबल आवाज से संचालित होता था। अब ये टेबल मेन ऑपरेशन थियेटर के गलियारे में ऐसी जगह ढांक कर रख दिया गया है, जहां बेकार और कबाड़ सामान रखा जाता है। ओटी टेबल जब तक चलता रहा, तब तक उपयोग किया गया। उसमें खराबी आई तो सुधरवाया ही नहीं गया। नियमानुसार महंगे टेबल का सालाना मेंटेनेंस का अनुबंध किया जाना था। उसका अनुबंध ही नहीं किया गया।