कोरिया;
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक साल पहले पंद्रह अगस्त दो हजार इक्कीस को चार नए जिले की सौगात दी थी । इसमे से एक मनेंद्रगढ़ को भी जिला बनाया गया था बाद में लोगो की मांग पर इस नाम मे चिरमिरी भरतपुर भी जोड़ा गया । चालीस साल पुरानी मांग की घोषणा होने के बाद इलाके के लोग काफी खुश थे। इन जिलों में कलेक्टर कार्यालय कब शुरू होगा इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही थी । लेकिन अब जिले के शुभारंभ को लेकर तैयारिया शुरू हो गई है । एक सितंबर से प्रदेश में नए जिले के शुभारंभ का कार्य शुरू होने जा रहा है । खुद मंत्री रविन्द्र चौबे इसकी जानकारी दे चुके है । एमसीबी के नए जिला कार्यालय के लिए चैनपुर में बने आईटीआई भवन तो वही एसपी कार्यालय के लिये पास में ही बने कृषि विभाग के ऑफिस का चयन किया गया है।
इन दिनों जिले के दोनो ही प्रमुख कार्यालयों के लिये नए सिरे से तेजी से काम चल रहा है। यहां निर्माण कार्य के अलावा रंग रोगन करने शेड लगाने का काम जारी है। इलाके के विधायक गुलाब कमरो ने यहां पहुचकर चल रहे काम का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। अभी सीएम के आने को लेकर कोई तारीख तय नही हुई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्यारह सितंबर को एमसीबी के नए जिले का शुभारंभ करेंगे । चालीस साल बाद जिले की सौगात मिलने पर जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की है।