बस्तर में चित्रकोट जलप्रपात समेत अन्य सुंदर स्थान हैं। इनमें अनुपम नैसर्गिक सौंदर्य विद्यमान हैं। यहां फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं। सरकार को इसके लिए पर्याप्त आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना चाहिए। यह बात बस्तर प्रवास पर आई ‘मैंने प्यार किया’ फेम फ़िल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने मंगलवार की दोपहर को एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। वे एक ब्यूटी बिजनेस अवार्ड शो में पहुंची थीं।
इस दौरान शो की प्रायोजक रिजवाना अख्तर व दिनेश कागोत समेत अन्य लोग मौजूद थे। भाग्यश्री ने कहा कि वे पहली बार छत्तीसगढ़ व बस्तर आई हैं। यहां के नैसर्गिक सौंदर्य ने उन्हें काफी प्रभावित किया। चित्रकोट फाल फिल्म शूटिंग हेतु एक बेहतर लोकेशन साबित हो सकता है। यहां फिल्म यूनिट के लिए पर्याप्त सुविधाएं होनी चाहिए।
फ़िल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने आगे कहा कि बस्तर में भी टैलेंट की कमी नही है, इस माध्यम से काफी लोगों को मंच मिला है। इस छोटे से शहर में मैकअप, फैशन, हेयर ड्रेसिंग शो का आयोजन साराहनीय है। वे देश के कई शहरों में गई हैं, जैसे वहां प्यार मिला वैसे ही नगरवासियों ने उन्हें प्यार दिया है। उन्होंने बस्तर में फिल्मोद्योग की अच्छी संभावनाएं होने की बात कही। उन्होंने यहां के खास व्यंजन बोड़ा का भी जिक्र करते कहा कि यह होटल में नहीं मिलता है इसलिए वे इसका जायका नहीं ले सकीं।