India vs South Africa (IND vs SA) 5th T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह मुकाबला था। टी-20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के पहले दो मैच और भारत ने आखिरी दो मैच जीते।
भारत-दक्षिण अफ्रीका पांचवां टी-20 रद्द
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है। बारिश ने आज के मैच में दो बार खलल डाला। पहले टॉस के बाद बारिश की वजह से 50 मिनट तक मैच रुका रहा। शाम सात बजे से मैच शुरू होने की जगह 7 बजकर 50 मिनट पर मैच की शुरुआत हुई। एक-एक ओवर दोनों पारियों से काटे गए और मैच 19 ओवर का होना था। हालांकि, भारतीय पारी के 3.3 ओवर के बाद ही दोबारा बारिश शुरू हुई और इसके बाद यह रुकी नहीं। जब दोबारा बारिश शुरू हुई तब टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 28 रन था।
पांचवें टी-20 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं था, ऐसे में अंपायर ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया। पांच मैचों की टी-20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। दक्षिण अफ्रीका ने 2010 के बाद से भारतीय सरजमीं पर सीमित ओवरों की सीरीज नहीं हारने के अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखा है। ऋषभ पंत भी बतौर कप्तान पहली सीरीज जीतने से चूक गए।
भारतीय टीम का आयरलैंड दौरा
अब भारतीय टी-20 टीम हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में आयरलैंड जाएगी। वहीं, रोहित शर्मा के नेतृत्व में टेस्ट टीम इंग्लैंड दौरे पर है। आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 26 और 28 जून को दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। वहीं, टेस्ट टीम एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज भी खेलनी है।
दोनों टीमों का प्रदर्शन
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला बैंगलोर के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच से पहले दोनों ही टीमें सीरीज में 2-2 की बराबरी पर हैं. यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज भी जीतेगी. भारत ने पिछले दो मैचों में लगातार जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को राजकोट में खेले गए टी20 में बड़े अंतर से हराया था. वहीं अफ्रीकी टीम ने शुरुआती दो मैच जीते थे. लिहाजा मुकाबला टक्कर का देखने को मिल सकता है.
पांच मैचों की सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें टॉप 5 में दो भारतीय हैं. जबकि तीन बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के हैं. ईशान किशन ने 4 मैचों में 191 रन बनाए हैं और वे पहले नंबर पर हैं. जबकि हेनरिक क्लासेन 3 मैचों में 118 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. हार्दिक पांड्या ने 4 मैचों में 117 रन बनाए हैं और वे तीसरे स्थान पर हैं. लिहाजा इस मुकाबला बराबरी का होगा.
इस टी20 सीरीज में अगर गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टॉप पांच में चार भारतीय गेंदबाज हैं. हर्षल पटेल इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने पिछले 4 मैचों में 7 विकेट झटके हैं. जबकि भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल 6-6 विकेट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. प्रिटोरियस ने 4 मैचों में 5 विकेट लिए हैं. जबकि आवेश खान ने 4 मैचों में 4 विकेट झटके हैं.