देश में कोरोना केस में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को 12,781 नए संक्रमित मिले। 18 मरीजों की मौत हो गई। अभी 76,700 का इलाज चल रहा है। सिर्फ महाराष्ट्र में ही सबसे ज्यादा 4004 मरीज मिले हैं। 3376 नए संक्रमितों के साथ केरल दूसरे नंबर पर है। देश में एक दिन पहले ही शनिवार को 12,899, जबकि शुक्रवार को 13,216 केस मिले थे। बीते 7 दिन में ही 66 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं।
कोरोना की चौथी लहर को लेकर डब्लूएचओ ने 4 माह पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। उन्होंने जून के पहले सप्ताह से कोरोना मरीज की संख्या में एकदम से इजाफे के संकेत दिए थे, जिसका प्रभाव नजर आने लगा है। देश में एक ही दिन में 12 हजार से ज्यादा नए मरीजों का मिलना इस बात का प्रमाण है
इस समय महाराष्ट में सबसे ज्यादा 4004 केस मिले हैं, तो वहीं केरल में 3 हजार से भी ज्यादा कोरोना मामले लगातार दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 23,746 और पॉजिटिविटी रेट 9.57% पाया गया। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 4004 मामले सामने आए और एक की जान गई। शनिवार को महाराष्ट्र में 3883 और केरल में 3253 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे।
एक तरफ जहां दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, तो फिलहाल छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में नए मरीजों की तादाद परेशान करने वाली नहीं है। लेकिन देश में जिस तरह के हालात फिर नजर आने लगे हैं, उसे देखते हुए एहतियात बरतने की आवश्यकता है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है।