बिलासपुर:-
आईजी रतन लाल डांगी के अपील करने के बाद 1 दिन में ही कई खुले बोर की जानकारी आईजी को लोगों ने भेजी है. आईजी के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस ने खुले बोरों को बंद करवाना भी शुरू कर दिया ।
पिछले शुक्रवार को जांजगीर जिले के मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिहरीद में दस वर्षीय बच्चा राहुल साहू बोर के खुले गड्ढे में गिर गया था. बच्चों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना व जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त अभियान ने 105 घण्टों के लंबे समय उपरांत निकालने में सफलता हासिल की थी. ऑपरेशन का सुपरविजन करने रेंज आईजी डांगी ने भी 4 से 5 बार गांव का दौरा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए थे. आईजी राहुल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अपोलो भी गए थी
आईजी डांगी के इस अपील के बाद इसका बड़ा असर हुआ है. लोग जागरूक होकर उनके नम्बर पर खुले बोर की फ़ोटो व लोकेशन लोग भेजने लगे है, जिसे आईजी डांगी ने संबंधित जिले के एसपी को भेज कर पीएचई से समन्वय स्थापित कर बंद करवाने के निर्देश दिए हैं. आईजी के निर्देश के बाद कई जगहों में पुलिसकर्मियों ने खुद ही खुले बोरों को बंद करवाया है.
आईजी डांगी का कहना है कि खुले बोर से होने वाली दुर्घटनाओं से लोगो को जागरूक करने को यह तरीका अपनाया गया है. उन्होंने साथ ही चेतावनी भी देते हुए कहा कि जानबूझकर कर खुले बोर छोड़ कर गम्भीर लापरवाही करने पर खोदने वाले व बोर मालिक दोनों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। ताकि राहुल साहू जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.