रायपुर: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सोमवार को एकबार फिर ED पुछताछ करेगी। जिसे लेकर कांग्रेस नेता दिल्ली में एक बार फिर प्रदर्शन करने वाले हैं, वहीं राहुल गांधी के समर्थन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार दोपहर से दिल्ली के दौरे पर हैं, दिल्ली दौरे से पहले मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में हो रही पेट्रोल-डीजल की कमी को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखने की बात कही है।इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश में पिछले 2 महीने से पेट्रोल-डीजल की कमी हो रही है जिसके चलते प्रदेश के कई पेट्रोल पंप बंद है, पट्रोल-डीजल की कमी के चलते प्रदेश में ट्रांसपोर्टेशन प्रभावित हो रहे हैं. वहीं खेती के सीजन के चलते किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर मैने कंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा है.।
सीएम का विदेश दौरा रद्द
वहीं विदेश दौरे पर सीएम ने कहा कि भारत सरकार से परमिशन नहीं मिलने और दिल्ली में अग्निवीर, नेशनल हेराल्ड के मामले के कारण विदेश दौरा स्थगित किया गया है। वहीं बार-बार ईडी द्वारा राहुल गांधी को बुलाए जाने पर को लेकर सीएम ने कहा कि नेशनल हेराल्ड में कांग्रेस पार्टी ने उसको लोन दिया था और 2002 से लेकर 2011 तक पैसा दिया जाता रहा है, हर साल इसका ऑडिट भी किया जाता था कुछ लोगों ने चुनाव आयोग ने भी इसकी शिकायत की थी जिसको आयोग ने अमान्य कर दिया था। सवाल सबसे बड़ा यही है कि इसमें मनी लांड्रिंग का केस कहां से बनता है कांग्रेस पार्टी को बदनाम करना और हमारे नेताओं को परेशान करने का काम किया जा रहा है।