रायपुर: राजधनी रायपुर में रविवार की सुबह से ही बारिश के आसार नजर आ रहे थे। जिसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश भी शुरू हो गई । राजधानी रायपुर सहीत प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से हो रही बारिश से राजधानीवासियों और प्रदेशवाशियों को गर्मी निजात मिलने की संभावना है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले तीन दिनों में प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मानसून पहुंच जाएगा। मानसून गुरुवार को दुर्ग पहुंचा। इसके साथ ही अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट होने लगी है। दुर्ग राजनांदगांव इलाके में गुरुवारे से ही हल्की बारिश होने से इलाके के लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
वहीं शनिवार को महासमुंद, बलौदाबाजार के कई इलाकों में तीन सेंटीमीटर, दंतेवाड़ा में दो सेमी, मुंगेली, सरायपाली, सारंगढ़ में एक-एक सेमी और अन्य कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई। सबसे अधिक तापमान महासमुंद में 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 36.4 डिसे रहा। मौसम जानकारों के अनुसार द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका है। आगामी दो दिनों में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है।