देशभर में अग्निपथ के विरोध को देखते हुए रायपुर रेल्वे स्टेशन से लगे सभी थानों को भी अलर्ट किया गया है….इसको लेकर रेलवे और जिला पुलिस से संबंधित थाने के पुलिस और आरपीएफ अधिकारियो के के बीच सुरक्षा को लेकर एक अहम बैठक हुई जिसमें आपात स्थिति से निपटने के लिए समन्वय पर लंबी चर्चा की गई…..हालांकि छत्तीसगढ़ में इसका कोई असर नही देखा जा रहा है लेकिन एहतियात के तौर पर आरपीएफ ने अपने सभी जमीनी स्तर के कर्मचारियो को अलर्ट करते हुए स्टेशन में जिला पुलिस के जीआरपी,गुढियारी और गंज थाने को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है कि कोई भी अप्रिय स्थिति होने पर जल्द से जल्द स्टेशन पहुंचकर ऐसे उपद्रवियो से निपटा जा सके इसी बात को लेकर आज रेल्वे स्टेशन रायपुर के वीआईपी लाउंज में एक आपातकाल सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आरपीएफ से असिस्टेंट कमांडेंट एस बी चाटे, आरपीएफ इंचार्ज टीआई मनोरंजन कुमार मुखर्जी समेत जीआरपी समेत गंज औऱ गुढियारी थाने के अधिकारी शामिल हुए