मानसून के साथ ही खेतों में जुताई का काम शुरू हो गया है. समय के साथ हल से ट्रैक्टर में पहुंच चुके किसानों के लिए ऐसे समय में डीजल की किल्लत भारी पड़ रही है. डिपों से सप्लाई बाधित होने की वजह से आए दिन पंपों में ड्राई की स्थिति बन रही है. ऐसे में किसानों के लिए गंभीर समस्या पैदा हो गई है.
दरअसल पेट्रोल डीजल की कमी के चलते कई पेट्रोल पंप बंद पड़े हैं जिससे लोगों को पेट्रोल डीजल के लिए भटकना पड़ रहा कई शहरों में आधे से ज्याद पेट्रोल पंप बद पड़े हैं। वहीं जिन पेट्रोल पंपों में तेल दिया जा रहा है वहां लिमिट तय कर दी गई है, ऐसे में लोगों के पेट्रोल पंप में लिमिट के हिसाब से पेट्रोल डीजल लेना पड़ रहा है।
वहीं किसानों की बात करें तो मानसून के आते ही किसान खेती के काम काज में लग गए हैं। खेतों में जुताई से लेकर फसल की बुआई के लिए किसान ट्रेक्टर और अन्य साधनों से अपना काम करते हैं। लेकिन डीजल की कमी के चलते किसानों को खेती का काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में किसान लिमिट मात्रा में मिले डीजल से अपना काम चला रहे हैं. आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहरा सकता है जिससे किसानों और आम जनता को और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है