सुबोध तिवारी
अमलेश्वर दुर्ग में स्थित एकेएस स्मार्ट सिटी में बीती रात चोरों ने दो घरों में लोहे का ग्रिल काटकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया,, अमलेश्वर थाना टीम ने घर मालिक के आने तक बाहरी मुआयान कर कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था को परखा,, सर्व सुविधा युक्त सुरक्षित कॉलोनी कहे जाने वाले एसकेएस कालोनी का यह आलम है तो खुद की जमीन लेकर मकान बनाकर रहने वाला परिवार कितना सुरक्षित होगा, यह यक्ष प्रश्न बन चुका है। एकेएस इन्फ्रटेक द्वारा विकसित किन्तु आधी अधूरी कालोनी मे यहां रहने वाले लोग सफाई, बिजली, सुरक्षा के अलावा डेवलपर द्वारा अपने ब्रोशर मे किये वादे अनुसार सुविधाओ के लिए भी तरस रहे हैं । उधर डेवलपर अधूरा कालोनी को पूरा किये बिना पूर्णता प्रमाण पत्र हासिल कर उन सुविधाओ के लिए मेन्टनेंस ले रहा जो वो वास्तविक रूप में दिया भी नही।
सितंबर 2024 में रेरा ने डेवलपर एकेएस इन्फ्रटेक पर स्वीमिंग पुल व क्लब हाऊस निर्माण नही करने पर 75 लाख का फाईन भी जमा करने का आदेश पारित किया था,, कुल मिलाकर बिल्डर प्रमोटर पर नकेल कसने बने रेरा के नियमों को ताक पर रखकर यहां निवासियों को खुलकर ठगा भी जा रहा है ।Cg Durg@subodhtiwari9827404862