सुबोध तिवारी
दुर्ग के जय हनुमान व्यायाम शाला कुम्हारी में वेटलिफ्टिंग और बॉडीबिल्डिंग के खिलाड़ियों द्वारा गांधी शास्त्री जयंती मनाई गई,, सभी खिलाड़ियों ने मिलकर दोनों ही महान विभूतियों के जयंती पर केक काटकर उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।भारत देश की आजादी की लड़ाई की प्रणेता मोहनदास करमचंद गांधी और देश के दूसरे प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री जिन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया था और लगभग अठारह महीने भारत के प्रधानमन्त्री पद पर रहे, इनका कार्यकाल अद्वितीय रहा। शास्त्री जी ने काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि प्राप्त की थी। जय जवान जय किसान का नारा लेकर लोगों के दिलों में गहरी जगह बना ली थी। कोच प्रदीप झा ने व्यायाम शाला के खिलाड़ियों को अहिंसा परमो धर्मह के बारे में जानकारी देते हुए उसके महत्व को भी बताया।
Cg Durg@subodh tiwari 9827404862