सुबोध तिवारी
भिलाई
दुर्ग के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वाधान में एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी से भिलाई निवास में मुलाकात की। भिलाई टाउनशिप क्षेत्र के सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक और व्यापारिक संस्थाओं के लीज नवीनीकरण प्रकरण के निराकरण के संदर्भ में सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा कर अत्यधिक राशि मांगे जाने तथा इसके नवीनीकरण में आ रही विभिन्न समस्याओं से केंद्रीय इस्पात मंत्री को अवगत कराया गया । सांसद विजय बघेल ने इस समस्या की गंभीरता से अवगत कराते हुए इसके शीघ्र निराकरण का आग्रह किया।सारगर्भित चर्चा के दौरान ज्ञानचंद जैन ने विभिन्न संस्थाओं को दिए जा रहे अनावश्यक नोटिस से भी निजात दिलाने का अनुरोध किया । सकारात्मक चर्चा के साथ ही इस्पात मंत्री को इस समस्या के निराकरण को लेकर अनुरोध पत्र भी सौंपा गया।
लंबित मुद्दों का हो शीघ्र निराकरण,,,,
इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने शहर में फैल रहे असंतोष के वातावरण एवं प्रभावित पक्षों के पक्ष को मजबूती से रखा और भारतीय इस्पात प्राधिकरण की 340 वीं बैठक में उल्लेखित विषयों पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। श्री बघेल ने शहर के व्यापारियों एवं अन्य संस्थाओं को भेजे जा रहे नोटिस के प्रति भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए डायरेक्टर इंचार्ज को नोटिसों से परहेज करने के निर्देश दिये । सांसद बघेल ने कहा कि आपका कार्य लोहा उत्पादित करके राष्ट्र निर्माण का है इस्पात मंत्री अधिकृत हैं उनको अपना काम करने दीजिए। शहर वासियों को अनावश्यक परेशानियों से निजात दिलाएं । सांसद बघेल की भावनाओं को समझते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री ने भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्ट ईंचार्ज को निर्देशित किया कि संपूर्ण जानकारी के साथ फाइल भेजें। बोर्ड की मीटिंग के विवादित निर्णयों पर इस्पात मंत्रालय में विचार होगा। इस्पात मंत्री ने सांसद विजय बघेल को आस्वस्त किया कि शहरवासियों की समस्याओं को समझते हुए इस पर हम गंभीरता से कार्य करेंगे और पूरे प्रकरण पर ध्यान देंगे।
समस्या पर शीघ्र निराकरण के दिए संकेत दिए,,,,
केंद्रीय मंत्री के ध्यान में स्टील सिटी चैंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन के द्वारा शहर के व्यापारियों को भेजे जा रहे हैं नोटिस के प्रति भी आक्रोश जाहिर किया गया और निवेदन किया गया कि स्थानीय प्रबंधन को निर्देश दिए जाएं ताकि शहर वासियों को अनावश्यक मानसिक शारीरिक और आर्थिक प्रताडना से राहत मिले।इस्पात मंत्री ने समस्या को धैर्य पूर्वक सुना और सकारात्मक रुख दिखाते हुए इस समस्या पर शीघ्र निराकरण के संकेत दिए।
इन्होंने किया प्रत्यक्ष वार्तालाप,,,,
मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, महासचिव दिनेश सिंघल, सुरेश रतनानी, शैक्षणिक संस्था की ओर से एस सजीव एवं धार्मिक संस्था की ओर से सत्यवान नायक शामिल थे। इसके अतिरिक्त रामकुमार गुप्ता एवं प्रदीप बाकलीवाल भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।
Cg Durg@subodh tiwari 9827404862