दुर्ग @सुबोध तिवारी
दुर्ग जिला और आसपास के इलाकों में 9 सितम्बर की रात से हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण 4 जलाशयों से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी ने शिवनाथ नदी ने खतरे के निशान को पीछे छोड़ दिया है।
शिवनाथ नदी का जलस्तर उफान से अब सैलाब की ओर बढ़ता नजर आ रहा है, पहले से अलर्ट एसडीआरएफ की टीम ने डुबान गांव के बारे में सूचना मिलते ही मोटर बोट से ग्रामीणों को बचाने में जुट गई है, थाना अंडा ग्राम अछोटी के 2 ईट भट्टे जो कि नदी से लगे हुए हैं वहाँ फँसे 19 और मुड़पार से 27 लोगों को रेसक्यू कर सुरक्षित जगह पर लाया गया है, जिसमें महिला पुरुष और बच्चे सभी शामिल हैं। जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम मुस्तैदी से जुटी हुई है।
कलेक्टर दुर्ग ऋचा प्रकाश चौधरी ने बढ़ते जल स्तर के खतरनाक स्थिति को भाँपते हुए सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दे दिए थे नदी किनारे गाँवों में मुनादी करा दी गई थी और ग्रामवासियों को भी नदी तट तक जाने से मना कर दिया गया था। बहाव को ध्यान में रखते हुए जल संसाधन विभाग ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित कदम उठाने निर्देश दे दिए थे। जल प्रबंधन एवं सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय पहले से सुनिश्चित कर लिये गये हैं ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके।
शिवनाथ नदी से लगे प्रभावित क्षेत्र,,,,
मोंगरा बैराज से शिवनाथ नदी में लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिसके चलते शिवनाथ और खरखरा नदी के आस पास के गांव तिरगा, झोला, भोथली, रूदा, खांडा, चंगोरी अन्य नदी गांव में अंडा थाना पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है और सतत निगरानी में लगी हुई है। ग्राम झोला (तिरगा) के नदी में पानी ज्यादा होने से अर्जुन्दा से सोमनी मार्ग में ग्राम झोला के पुल से आवागमन बंद कर दिया गया है। तीज त्यौहार, स्कूल कालेज व अन्य जगह कार्य करने वाले मजदूरों से थनौद या भर्रे गांव मार्ग के उपयोग की बात कही गई है । ग्राम तिरगा के ग्रामीण घसिया राम देशमुख ने बताया कि अधिक बाढ़ से नदी तट के घरों में पानी घुस जाता है, ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।
वर्तमान में जल भराव की स्थिति,,,,
तांदुला जलाशय 83.49 प्रतिशत,गोंदली जलाशय 60.27 प्रतिशत,खरखरा जलाशय 104.38 प्रतिशत,खपरी जलाशय 75.19 प्रतिशत और मरोदा टैंक में 41.58 प्रतिशत है। अत्यधिक बारिश के कारण तांदुला नहर से खरीफ सिंचाई के लिए दिए जा रहे पानी को बंद कर दिया गया है।
Cg Durg@subodh tiwari 9827404862