भिलाई @सुबोध तिवारी
24 अगस्त को भिलाई तीन पदुमनगर से दुर्ग की ओर आ रहे पूर्व सीएम भूपेश बघेल के काफिले को सिरसा चौक पर कुछ युवकों ने रोक लिया था,, जिसकी शिकायत कॉंग्रेसी नेताओं ने सीधे एसपी जितेंद्र शुक्ला से की थी,, जिस पर गिरफ्तारी की कार्रवाई में थाने की टीम लगी हुई थी,,
संभवतः बजरंग दल के कुछ युवकों को गिरफ्तार करने की तैयारी भी पुलिस ने कर ली थी,, इस बीच पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट भिलाई तीन नगरी निकाय के सभापति कृष्णा चंद्राकर समर्थक नजरुल खान पार्षद एस रमन्ना जो कि एमआईसी मेंबर भी है अन्य साथियों के साथ भिलाई तीन स्थित केजी फिटनेस जिम पहुँच गए,, यहाँ उन्होंने पुष्पराज को खोजा नहीं मिलने पर अमित और तेजस नाम के युवकों को पकड़ कर उनके साथ गाली गलौच करते हुए धक्का मुक्की की फिर दोनों को पकड़ कर अपनी गाड़ी में बैठाला और मारपीट करते हुए उन्हें पुरानी भिलाई तीन थाना ले कर आ गए,, थाने में ही पुलिस वालों के सामने एक पार्षद जिसका नाम एस रमन्ना बताया जा रहा है के द्वारा युवक तेजस के साथ मारपीट कर दी गई सभापति कृष्णा चंद्राकर भी उस दौरान थाने में ही मौजूद थे,, इतने में भाजपा व युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ताओं को इसकी जानकारी मिल गई,, वे थाने के सामने बैठ गए और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारे बाजी करने लगे,, कानून व्यवस्था की स्थिति बनती देख पुलिस बल बढ़ा दी गई थी।
Cg Durg@subodh tiwari 9827404862