
दुर्ग @सुबोध तिवारी
भारतीय जनता पार्टी द्वारा नए सिरे से सदस्यता अभियान का आगाज किया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रत्येक जनप्रनिनिधी को पचास-पचास सदस्य जोडने का टारगेट दिया गया है। सदस्यता अभियान के पहले दुर्ग में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षण देने प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण सिंह देव पहुँचे,, यहाँ उन्होंने बलौदा बाजार हिन्सा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर एक बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि संविधान को ढाल बना सकते हो किताब हाथ में लेकर उसकी हत्या नहीं कर सकते,, आपको बता दें कि गिरफ्तारी के दौरान विधायक देवेंद्र यादव सतनाम समाज का झंडा और संविधान की एक किताब हाथ में ले कर गाड़ी पर चढ़ गए थे।
Cg durg @subodh tiwari 9827404862



























































