दुर्ग @सुबोध तिवारी
जिला खेल एंव युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक गजेंद्र यादव शामिल हुए और प्रतिभागियो के साथ काफी दूर तक दौड़ लगाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया,,
खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को मिला टी-शर्ट,,,,
दौड़ में लगभग 750 बालक/बालिकाएं, व्यायाम निर्देशक, एनसीसी छात्र, प्रशिक्षक, खेल संघ के पदाधिकारी/राष्ट्रीय/राज्य स्तर के खिलाड़ियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के सभी अधिकारी सम्मिलित हुए, विभाग की ओर से अतिथियों एंव प्रतिभागियों को टोपी और टी शर्ट का वितरण किया गया।
स्टेडियम से हुआ शुरु और शहर का लगाए चक्कर,,,,
स्वतंत्रता दौड़ को रविशंकर स्टेशियम दुर्ग के मुख्य गेट पर दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव और ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर ने हरी झंडी दिखाई जो कि आदर्श कन्या शाला, गांधी चौक, पटेल चौक, पुराना दुर्ग थाना इंदिरा मार्केट, फरिश्ता कॉम्पलेक्स चौक, पचरीपारा, नया बस स्टैंड और चर्च रोड होते हुए रविशंकर स्टेडियम पहुँच कर समाप्त हुई।
ये भी दौड़ में हुए शामिल,,,,
स्वतंत्रता दौड़ में महापौर धीरज़ बाकलीवाल, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, आईएएस एम भार्गव (भाप्रसे प्रशि), आयुक्त नगर निगम दुर्ग लोकेश चन्द्राकर, आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई देवेश कुमार ध्रुव, जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, एसडीएम हरवंश मिरी, संयुक्त कलेक्टर मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव, सयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग आरएल ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा, जिला सेनानी नागेन्द्र कुमार सिग, महिला बाल विकास अधिकारी अजय शर्मा, जिला व्यापार उद्योग अधिकारी ए एक्का भी शामिल हुए।
यातायात पुलिस ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था और इनका रहा सहयोग,,,,
सैकड़ों खिलाड़ी और प्रतिभागी जब दौड़ने निकले तो उनकी सुरक्षा के जिम्मेदारी यातायात पुलिस विभाग की सिपाहियों ने संभाली, हर चौक चौराहा हो और ट्रैफिक से भरे मार्गों पर सिपाहियों ने गाड़ियों की आवाजाही को नियंत्रित किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमति कल्पना स्वामी सहायक संयालक (क्रीडा), तनवीर अकिल सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी दुर्ग, मुकेश श्रीवास्तव, ईश्वरी देशमुख, भरत ताम्रकार, सुजित यादव, पोखन साहु एवं बालक दास डाहरे के विशेष सहयोग से स्वतंत्रता दौड़ आयोजन संपन्न हुआ, कार्यक्रम का संचालन प्रदीप भुवाल, नरोत्तम साहु एवं विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया।
Cg Durg @subodh tiwari 9827404862