भिलाई @सुबोध तिवारी
हर साल की तरह इस साल भी जय हनुमान सेवा वाहिनी द्वारा विशाल कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विधायक देवेंद्र यादव के सैकड़ों समर्थकों के साथ क्षेत्र के हज़ारों श्रद्धालुगण शामिल हुए,, काँवड़िये अल सुबह नदी स्नान कर शहरवासियों कि सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना के साथ लगभग 30 किलोमीटर की पद यात्रा कर प्राचीन शिव मंदिर देव बलौदा पहुँच कर जल से शिवाभिषेक किया, शिव भक्त सौरभ मिश्रा के द्वारा भेंट किए गए काँवड़ को लेकर विधायक देवेंद्र यादव ने बोल बम का नारा लगाया और यात्रा की शुरुआत की,, हज़ारों श्रद्धालुओं ने भी जय महाकाल और हर हर महादेव के नारे लगाए,,
ऐसे हुई काँवड़ यात्रा की शुरुआत,,,,
शिवनाथ तट पर स्नान के बाद शिवालय में भगवान शंकर की आराधना की गई,, शिवलिंग का दूध और जल से महाअभिषेक किया गया,, इसके बाद संकल्प लेकर देवबलौदा स्थित भोलेबाबा की प्राचीन मंदिर में जल चढ़ाने के लिए भक्तों के साथ पैदल काँवड़ में जल लेकर निकले, इस बार 1 हजार से अधिक महिलाएं पुरुष व युवा साथी भी कांवड़ यात्रा में शामिल हुए, नंगे पैर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव हजारों भक्तों के साथ अपने कांवड़ में शिवनाथ का जल लेकर यात्रा पर निकले, काँवड़ यात्रा का शहर के हर चौक पर भव्य स्वागत किया गया, शिवनाथ नदी के निकलने के बाद गंजपारा चौक में सैकड़ों भक्तों ने काँवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया, फल-जूस मेवा मिष्ठान आदि वितरित किए गए, डीजे की धुन पर हर हर महादेव, मेरा भोला है भंडारी जैसे भक्तिगीत में भक्तों ने झूमते नाचते यात्रा की।
दुर्ग महापौर और पूर्व विधायक अरुण वोरा भी हुए शामिल,,,,
यात्रा की शुरुआत में पूर्व विधायक अरुण वोरा व उनके समर्थकों द्वारा रास्ते में स्वागत किया गया उसके बाद दुर्ग निगम महापौर धीरज बाक़लीवाल और उनके समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया महापौर ने श्रद्धालुओं के साथ सेक्टर 9 तक पदयात्रा की।
Cg Durg@subodh tiwari 9827404862