दुर्ग @सुबोध तिवारी
सिटी पुलिसिंग में कसावट लाने और मामलों की कार्रवाइयों को लेकर किये जाने वाली लिखाई पढ़ाई की दुरुस्तगी परखने आईजी दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने थाना भिलाई नगर और थाना सुपेला का औचक निरीक्षण किया,,
साहब हुए नाराज देख सब अस्त व्यस्त,,,,
आईजी गर्ग के थाने पहुँचते ही थाने की पूरी टीम हड़बड़ा गई, किसी ने सोचा भी नहीं था कि रविवार की ऑफिसियल छुट्टी आईजी साहब कुछ इस तरह मनाएँगे, दो दो थानों की जाँच में समय बिताएंगे, अस्त व्यस्त रखे शिकायती रजिस्टर और उसके बिखरे पन्नों को लेकर साहब की नाराज़गी साफ देखी जा सकती थी,, निरीक्षण के दौरान आईजी द्वारा थाना भिलाई नगर में भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत पृथक से लोकल शिकायत रजिस्टर और अन्य रजिस्टर संधारित करने के साथ थाना भिलाई नगर के नये थाना भवन के लिए उचित जगह देख कर उसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार कर पेश करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए गए।
थाना सुपेला में लंबित कार्यवाहियाँ चेतावनी भरे स्वर में सुधार के आदेश,,,,
इसके बाद थाना सुपेला के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आईजी द्वारा थाने के जप्ती माल रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, लंबित अपराध, फैमाईश नालिस रजिस्टर की जाँच की गई जिसमें पुराने लंबित मामलो का निकाल सही तरीके से न करने पर जिम्मेदार को तत्काल चेतावनी दे कर सुधार लाने कहा गया, मौके पर लंबित जप्ती माल एवं जप्त वाहन का न्यायालय के माध्यम से त्वरित निराकरण करने कहा गया, भिलाई नगर की ही तरह थाना सुपेला की छत और दिवारें भी पुरानी हो गई है,, जर्जर हो जाने की वजह से सीलन की गंध आती है इस कारण नये थाना भवन और बाउण्ड्रीवाल बनाने के लिए पूरी रिपोर्ट तैयार कर जल्द पेश करने थाना प्रभारी सुपेला, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर को निर्देशित किया गया,, जप्ती माल तथा थाने के रिकार्ड के उचित संधारण तथा सही रखरखाव को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
दोनों थानों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आईजी दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के साथ पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी भी उपस्थित थे।