भिलाई @सुबोध तिवारी
बहुत कम संस्थाएं ऐसी होती हैं जो कि ट्रक चालकों, सह चालकों और उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण को लेकर योजनबद्ध तरीके से काम करती हों,, भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन एक ऐसी संस्था है जो कि ना केवल ट्रक चालकों व सहयोगियों के साथ साथ उनके परिवारिक सदस्यों के स्वास्थ को लेकर शिविर के माध्यम से शारीरिक परीक्षण का आयोजन करती है बल्कि परिवार में बेटी कि शादी पर एक मुश्त राशी प्रदान कर आर्थिक सहयोग भी करती है,, औद्योगिक तीर्थ कहे जाने वाले भिलाई में ट्रांसपोर्टर्स को होने वाली परेशानियों को लेकर भी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कई बार आवाज बुलंद की है,, फिर चाहे वह भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से आमने सामने हो कर चालकों व सह चालकों के लिए उचित व्यवस्थित आवागमन के प्रबंध को लेकर हो या फिर यातायात और सामान्य पुलिस प्रशासन के द्वारा की जाने वाली जबरिया कार्रवाईयों की बात हो,, हर मोर्चे पर एसोसिशन के पदाधिकारियों ने आगे बढ़ कर काम किया है। आपको बता दें कि पदाधिकारियों के द्वारा htc के संस्थापक स्वर्गीय वीरा सिंह जी कि पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर और दिव्यांग जनों को ट्राई सायकल भी प्रदान किया जाता है।
ऐसे ही उल्लेखनीय कार्यों के लिए राज्य में पहली बार छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ, रायपुर के तत्वाधान में बस & कार ऑपरेटर्स कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित “Raipur Curtain Raiser – Prawaas 4.0” के कार्यक्रम में भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन को सम्मानित किया गया।
इस पर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह का कहना है कि पुरे एसोसिएशन की ओर से मुझे सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ, इस सम्मान के लिए छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ, रायपुर एवं बस & कार ऑपरेटर्स कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया का हम सादर आभार व धन्यवाद करते हैं।
मुख्य रूप से इनकी रही उपस्थिति,,,,
इस कार्यक्रम में बस & कार ऑपरेटर्स कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रसन्न पटवर्धन, छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ रायपुर छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सै. अनवर अली मुख्यरूप से उपस्थित थे।
Cg Durg@subodh tiwari 9827404862