दुर्ग @सुबोध तिवारी
चुनाव के दौरान युवाओं से पीएम मोदी ने वादा किया था कि सरकार बनते ही CGPSC घोटाले की जांच cbi से करवाएंगे मोदी जी के वादे के अनुरूप जांच की कार्रवाई हो रही है और जो भी जिम्मेदार होंगे वे बख्शे नहीं जाएंगे,, आपको बता दें कि यह बड़ा बयान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उस दौरान दिया जब वे हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होने बीआईटी औडोटोरियम दुर्ग आए थे,, इस दीक्षांत समारोह में छत्तीसगढ़ के नव पदस्थ राज्यपाल रमेन डेका और विधायक गण भी मुख्य रूप से मौजूद रहे,, यहाँ अलग अलग विषयों के शोधार्थियों में राज्य के विभिन्न पदों पर पदस्थ अधिकारियों ने भी शोध पूरा कर उपाधि प्राप्त की,, समारोह के दौरान कुलपति अरुणा पाल्टा ने utd और सर्व सुविधा युक्त ऑडिटोरियम की मांग मंच से की थी जिसे पूरा करने की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की,, यह भी बता दें कि बुधवार को सुबह से ही cgpsc गड़बड़ी को लेकर cbi की तीन तीन टीमें भिलाई के तीन जगहों तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी, टाउनशिप भिलाई के सेक्टर 2 और मैत्री नगर में छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया है।
@subodh tiwari 9827404862