दुर्ग @सुबोध तिवारी
हरेली तिहार के शुभ अवसर पर दुर्गवासियों को किसान भवन की सौगात मिली है,, शहर विधानसभा क्षेत्र में 6 स्थानों पर भवन बनना है,, विधायक गजेंद्र यादव ने पुलगांव वार्ड के किसानों के साथ विधिवत भूमिपूजन किया,, सावन माह की अमावस्या को मनाये जाने वाले हरेली त्यौहार पर विधायक गजेंद्र ने किसानों की सुख समृद्धि की कामना के साथ सुबह डीपरापारा पहुँच कर हल फावड़ा सहित अन्य कृषि औजारों कि पूजा की और वार्डवासियों संग कार्यक्रम को यादगार बनाने पौधारोपण भी किया।
किसानों को मिली सौगात,,,,
दुर्ग शहर के बोरसी, पोटिया, बघेरा, उरला, करहीडीह व पुलगांव में किसान भवन बनाया जाना है,, 6 स्थानों पर बनने वाले भवन के लिए शासन से राशि की स्वीकृति मिलने के बाद पुलगांव में किसानों व वार्डवासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया। लगभग 20 लाख की लागत से बनने वाले किसान भवन में बड़ा हॉल एवं कक्ष रहेगा जहाँ किसानों के विश्राम के लिए उपयुक्त जगह होगी,, जिला मुख्यालय होने की वजह से जिलेभर के किसानो का आना जाना लगा रहता है ऐसे में कृषि से संबंधित जानकारी, प्रशिक्षण, बैठक, परीचर्चा के लिए भवन लाभकारी साबित होगा।
पारम्परिक खेल और खिलाड़ियों को करें प्रोत्साहित,,,,
शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक गजेंद्र यादव ने शामिल होकर ग्रामीणों का उत्साहवर्धन किया,, वार्ड 55 पुलगांव के कार्यक्रम में महिलाओं ने कुर्सी दौड़ तो पुरुषों ने नारियल फेंक जैसे पारम्परिक खेलो में भाग लया और पुरुस्कार जीते,, इसी प्रकार डिपरापारा में युवाओं ने नारियल फेंक, बच्चों ने गेड़ी तो बच्चियों ने झूले का आंनद लिया,, विधायक ने उपस्थितजनों को छत्तीसगढ़ की प्रथम हरेली त्यौहार पर शुभकामनायें देते हुए पर्व की महत्ता को बताया उन्होंने कहा कि हम कितने भी सफल हो जाए, तरक्की कर लें अपनी माटी, कला, संस्कृति, परंपरा को नहीं छोड़ना चाहिए।
हरेली कार्यक्रम में इनकी भी रही उपस्थिति,,,,
इस दौरान पार्षद पुष्पा गुलाब वर्मा, पार्षद अजय वर्मा, पार्षद कांशीराम कोसरे, पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर, समाजसेवी चतुर्भुज राठी, शरदचंद्र अग्रवाल, अश्वनी निषाद, लक्ष्मीकांत दुबे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।