दुर्ग सांसद विजय बघेल ने भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा किया। दौरा कार्यक्रम में सबसे पहले संयंत्र के सुरक्षा विभाग ने भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा प्रक्रिया की जानकारी सौंपी। भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक के के सिंह एवम कार्यपालक निदेशक संकाय अंजनी कुमार उपस्थित थे। सेफ्टी विभाग के महा प्रबंधक जी पी सिंह ने भिलाई इस्पात संयंत्र में अपनाए जा रहे सुरक्षा प्रकिया की जानकारी दि । जिस पर सांसद ने कहा सुरक्षा व्यवस्था के लिए लाए गए बाहरी एजेंसी की जगह संयंत्र के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में ज्यादा सहयोग और जानकारी दे सकते है।क्योंकि उनको संयंत्र का बहुत ज्यादा अनुभव है।
सांसद ने कहा की जान के साथ संयंत्र के संपत्ति की भी सुरक्षा बहुत जरूरी है लगातार हो रहे चोरियो पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है इसके लिए जिन शॉप्स को बंद किया गया है उसे जल्द से जल्द डिस्मेंटल किया जाना चाहिए।इस प्रक्रिया में देरी नहीं होनी चाहिए। इसके बाद सांसद विजय बघेल सेफ्टी टीम के साथ पहुंचे वहा एमएमएस 2 के सीजीएम एस के घोषाल के साथ एसएमएस 2 के उन स्थल का दौरा किया जहा दुर्घटना से जन हानि हुआ है।इसके बाद सांसद ने रेस्ट रूम, केंटीन और कर्मियों के टॉयलेट के भी निरक्षण किया और सीजीएम को निर्देश दिया की सुरक्षा के साथ कोई समझोता नही होना चाहिए तथा कर्मियों को सुविधाजनक केंटीन, रेस्ट रूम और अस्छा टॉयलेट बाथरूम का होना बहुत जरूरी है। कर्मचारियों को कार्य क्षेत्र में उचित माहोल देकर भी दुर्घटनाओं के दर में कमी लाता जा सकता है।