प्रदेश के कांकेर जिले में एक युवती ट्विटर के माध्यम से पीएम मोदी और एक्टर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई है।
Kanker BREAKING : दरअसल सोशल मीडिया पर एक युवती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, और एक्टर सोनू सूद को ट्वीट करके खुद को बचाने के लिए मदद मांगी है। तान्या शर्मा नाम से युवती का ट्विटर अकाउंट है। उसने अपने ट्विटर पेज पर लिखा- मैं पढ़ना चाहती हूं, मेरे सपने टूट गए, जबरदस्ती मेरी शादी करा दी गई। मैं जीना चाहती हूं… मुझे बचा लीजिए।
Kanker BREAKING इस ट्वीट के बाद महिला और बच्चियों के खिलाफ होने वाली प्रताड़ना को रोकने का काम करने वाली टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला यह मामला कांकेर जिले के अंतागढ़ का है जिसके बाद इस घटना की जानकारी टीम ने कांकेर की सखी वन स्टाॅप सेंटर और अंतागढ़ पुलिस को दी। जिसके बाद शनिवार को अंतागढ़ पुलिस नवविवाहिता के घर पहुंची और उसे वहां से सुरक्षित निकाला गया . आप को बता दे फिलहाल लड़की को कांकेर के सखी सेंटर में रखा गया है। और केस की जांच चल रही है .