Charge for Facebook and Instagram : फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप चलाने वाली दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने अब भारत में अपनी वेरिफिकेशन सर्विस शुरू कर दी है। बता दे कंपनी ने अपनी इस पेड सर्विस को इस साल फरवरी में लॉन्च किया था। कंपनी ने बताया की भारत में एंड्रॉयड और iOS यूज़र्स को वेरिफिकेशन बैज यानी की ब्लू टिक के लिए 699 रुपये प्रति महीने के हिसाब से कीमत चुकानी पड़ेगी।
Charge for Facebook and Instagram : इसके अलावा मेटा ने अपने बयान में यह भी कहा की वह आने वाले कुछ महीनों में 599 रुपए प्रति महीने की दर से वेब पर भी वेरीफाइड सेवा शुरू करने की योजना बांयी गयी है ।
Charge for Facebook and Instagram : कंपनी का कहां है कि,‘मेटा वेरिफाइड सर्विस भारत में इंस्टाग्राम या फेसबुक पर खरीद के लिए पूरी तरह से उपलब्ध है। लोग iOS और एंड्रॉयड पर 699 रुपए प्रति महीने की राशि देकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। कुछ महीनों में हम 599 रुपए प्रति महीने की दर से वेब वर्जन का ऑप्शन भी शरू करने वाले है। वेरिफाइड अकाउंट की सर्विस लेने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज़र्स को उनके (फेसबुक या इंस्टाग्राम) अकाउंट को किसी सरकारी डॉक्यूमेंट के जरिये वेरिफाई कराना होगा।
Charge for Facebook and Instagram : बता दें कि वेरिफाइड अकाउंट के लिए मासिक शुल्क वसूलने की शुरुआत माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर ने की थी। ट्विटर वेब पर वेरिफिकेशन के लिए हर महीने 650 रुपये चार्ज करता है। वहीं ट्विटर ब्लू भारत में एंड्रॉयड और iOS मोबाइल डिवाइस की कीमत 900 रुपए रखी गई है।