RAIPUR BREAKING राजधानी रायपुर की सड़कों पर हादसे होना आज आम बात सी हो गई है। दिन प्रतिदिन ऐसी घटनाओं को देखा जा रहा है बात करें सड़क हादसों की तो प्राय यह देखा जाता है कि ओवर ब्रिज से नीचे उतरते समय लिंक रोड पर हादसे ज्यादा होते हैं। और इनकी मुख्य वजह है स्पीड ब्रेकर का न होना। रायपुर में ऐसी बहुत सी जगहे है जहां पर इंजीनियरिंग में सवाल उठते हैं शहर की सकरी गलियो पर तो स्पीड ब्रेकर बने हुए है पर जहा स्पीड ब्रेकर बननी चाहिए वहा उनका नामोनिशान तक नहीं।
यह भी पढ़े https://tv24newsnetwork.in/chhattigarh-election-dinner-diplomacy/ पार्टी को मजबूत बनाने के लिए शुरू किया डिनर डिप्लोमेसी,घर घर जा कर करेंगे मुलाकात..
RAIPUR BREAKING आप को बता दे ओवरब्रिज से नीचे उतरते हुए लिंक रोड रायपुर में बहुत सारी है, लेकिन सबसे ज्यादा दुर्घटना होने का खतरा तेलीबांधा से शंकर नगर जोड़ने वाली लिंक रोड में है । यह रोड इतनी सकरी हैं की इसमें एक साथ दो गाड़िया नही जा सकती,साथ ही रोड में काफी बड़े गड्ढे भी हैं जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है सकरी रोड होने के कारण ट्रेफिक भी जाम रहता है अब सवाल यह है की इन सभी चीजों का निराकरण कैसे किया जाए ।