यह भी देखिये https://tv24newsnetwork.in/no-entry-in-mandir-uttarakhand/ अब और 3 मंदिरो में लगी छोटे कपड़ो पर पाबन्दी, स्कर्ट या शॉर्ट्स पहन के मंदिर में एंट्री हुई बंद
clean india छिंदवाड़ा पुलिस के एसपी से लेकर सिपाही तक सभी ने रविवार अपने पुलिस भवनों की सफाई की और थानो एवम पुलिस लाइन में रखे वाहनों का रख रखाव किया है। इस दौरान एसपी विनायक वर्मा ने खुद झाड़ू उठाई और दो घंटे तक एसपी कार्यालय की सफाई की है। एसपी विनायक वर्मा ने जिले के सभी थानों और पुलिस भवनों में तैनात पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को आदेश दिया है की हर रविवार सुबह पुलिस अधिकारी कर्मचारी श्रम दान कर साफ सफाई करेंगे । इस काम की शुरुआत इसी रविवार चार जून से की गई। पुलिस लाइन में सफाई की कमान आर आई आशीष तिवारी ने संभाली।
clean india जिले के समस्त पुलिस भवनों में आज प्रातः 9:00 बजे से ही पुलिस जवान से लेकर पुलिस अधीक्षक तक सभी अधिकारियों द्वारा साफ सफाई की गई। और निरंतर परिसर की सफाई रखने का प्रण लिया गया।
थाना में रखे जप्त वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करवाया गया और वाहन पर जानकारी लिखवाई गई।
clean india थाना / चौकी /पुलिस लाइन/एसडीओपी कार्यालय/ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शौचालय की सफाई करवाई गई। और उसमे नए बाल्टी, मग रखवाए गए।