NO ENTRY IN MANDIR: मंदिरो में लड़कियों के कपड़ो को ले कर काफी दिनों से विवाद बना हुआ है जिसके बाद अब उत्तराखंड के भी तीन मंदिरों में महिलाओं और लड़कियों के लिए ड्रैस कोड लागू किया गया है।
यह भी देखिये https://tv24newsnetwork.in/love-jihad-hindu-muslim/ हिन्दू युवती शादी के गहने और नगदी ले कर युसूफ के साथ हुई फरार, राजधानी में लगातार सामने आ रहे हैं लव जिहाद के मामले
NO ENTRY IN MANDIR : आप को बता दे इन तीन मंदिरो में हरिद्वार के दक्ष प्रजापित मंदिर, पौड़ी के नीलकंठ महादेव मंदिर और देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर शामिल है जहा लड़कियां छोटे कपड़े पहनकर दर्शन के लिए नहीं जा सकेंगी। इन तीनों मंदिरों को मैनेज करने वाले महानिर्वाणी अखाड़े ने यह आदेश जारी किया है।
NO ENTRY IN MANDIR: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कर्ट या शॉर्ट्स पहनने पर मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी। जिन महिलाओं के शरीर का 80% से ज्यादा हिस्सा ढका हुआ होगा, वे ही मंदिर में जा पाएंगी।