rashtriya ramayan mahotsav chhattisgarh : रायगढ़ में आयोजित रामायण महोत्सव के दूसरे दिन इंडोनेशिया, बाली से आए कलाकारों ने प्रस्तुति दी। पहली बार भारत आई कलाकार श्रीयानी भगवान राम के स्वरूप में थीं। फीमेल आर्टिस्ट मंच पर मर्यादा पुरषोत्तम राम का किरदार निभा रहीं थीं। ये प्रस्तुति इंडोनेशियन गीतों से सजी थी। हर पल को संगीत और डांस के बैले फॉर्म में पेश किया गया।
यह भी देखे https://tv24newsnetwork.in/bollywood-breaking-tiger-3-salman/खतरे में है सलमान की टाइगर 3 ! क्या रिलीज से पहले स्पाई यूनिवर्स की ये फिल्म फ्लॉप हो जाएगी…
rashtriya ramayan mahotsav chhattisgarh : श्रीयानी कई सालों से राम का किरदार मंचों पर अदा कर रही हैं। वाल्मीकि की रामायण कथा बाली द्वीप में आज ही उसी तरह से सुनी सुनाई जाती है। पद्मा ने बताया कि हमारे यहां बिल्कुल वैसे ही पूजा होती है।