BOLLYWOOD BREAKING : बाहुबली प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी सुर्खियों बटोर रहे है। इस फिल्म को 550 करोड़ से ज्यादा के बजट के साथ बनाया गया है। फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सैनन माता सीता और सैफ अली खान विलेन के रोल में दिखाई देने वाली है। पहले इस फिल्म को जनवरी 2023 में रिलीज किया जाना था पर फिल्म के टीजर को काफी कंट्रोवर्सरी से गुजरान पड़ा, जिसके बाद इस फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई।
यह भी देखे https://tv24newsnetwork.in/bollywood-breaking-vicky-and-sara-news-film/ बॉक्स ऑफिस में विक्की कौशल की फिल्म का हुआ बुरा हाल, फैंस बोले – जरा हटके जरा बचके…
BOLLYWOOD BREAKING : आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया है। ओम ने इससे पहले अजय देवगन के साथ “तानाजी” जैसी यादगार फिल्म बनाई है। इस फिल्म से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें है। सैफ अली खान का रावण वाला लुक फिल्म की सफलता पर निर्भर करेगा। टीजर में जिस प्रकार से रावण को प्रस्तुत किया गया था। उसे देखने के बाद जनता भड़क गई है। नतीजन आदिपुरुष को पोस्टपोन करना पड़ा।

BOLLYWOOD BREAKING : आदिपुरुष फिल्म में यदि रावण का लुक सही निकला तो फिल्म के हिट होने के चांस बढ़ जाएंगे। नहीं तो इस फिल्म का हाल मोहनजोदारों जैसी फिल्म जैसा हो जाएगा। आदिपुरुष के दो गानों ने फिल्म के प्रति सकारात्मक बज तो बनाया है लेकिन अभी भी इस फिल्म के कलेक्शन को लेकर फिल्म क्रिटिक्स कुछ ज्यादा संतुष्ट नहीं है




























































