प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा की 24 वी पुण्य तिथि बुधवार को मनाई गई। इस अवसर पर प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री पवन पाटीदार, श्री श्याम काबरा, श्री सचिन गोखरू, श्री जसवंत बंजारा, श्री गोपाल धाकड, श्री अर्जुन माली एवं श्री सोहनलाल माली, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रभुलाल धाकड व अन्य जनप्रतिनिधियों ने जावद के खोर दरवाजा स्थित पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री सखलेचा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर, उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में जावदवासी उपस्थित थे।
यह भी देखिये https://tv24newsnetwork.in/bilaspur-breakingpatwari-strike-chhattisgarh/ पटवारी से मारपीट का मामला दर्ज , कर्मचारियों ने काला कपड़ा पहन जांच की मांग की
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री सखलेचा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित
MP BREAKING प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा की 24वीं पुण्यतिथि पर जावद में उनके समाधि स्थल कर्मभूमि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा नीमच के विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री पवन पाटीदार, श्री हेजराजसिंह शक्तावत, नीमच के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन, श्री महेंद्र भटनागर, श्री वीरेंद्र पाटीदार, जावद नगरपालिका के अध्यक्ष श्री सोहनलाल माली, श्री सचिन गोखरू, श्री श्याम काबरा, श्री अशोक विक्रम सोनी, श्री जसवंत बंजारा, श्री मुकेश जाट, श्री रूपेंद्र जैन, श्री गोपाल धाकड, श्री अर्जुन माली, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रभुलाल धाकड सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में जावद क्षेत्रवासियों ने दो मिनट का मौन धारण कर, पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कुशल प्रशासक थे-स्व.श्री वीरेन्द्र कुमार सखलेचा-
MP BREAKING पूर्व मुख्यमंत्री स्व.श्री वीरेन्द्रकुमार सखलेचा का जन्म नीमच जिले के जावद नगर में 4 मार्च 1930 को श्री केशरीमल जी सखलेचा के यहां हुआ। प्रांरभिक शिक्षा के बाद उन्होने स्नातक कर, वकालत की डिग्री पास की। बडे साहब के नाम से सुप्रसिद्ध स्व.श्री सखलेचा जावद विधानसभा क्षेत्र से 1962 से 1967 तक विधानसभा में विरोधी दल के नेता रहे। वे वर्ष 1962-63 एवं 64 तक लोक लेखा समिति के सभापति रहे। उन्होने 31 जुलाई 1967 को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली और मार्च 1969 तक उप मुख्यमंत्री रहे। वे 1972 में राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए।
स्व.श्री वीरेन्द्र कुमार सखलेचा 18 जनवरी 1978 से 19 जनवरी 1980 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। 31 मई 1999 को हृदय घात से उनका भोपाल में निधन हुआ। उनकी धर्मपत्नि श्रीमती चेतनदेवी सखलेचा एवं उनके चार सुपुत्र है। स्व.श्री सखलेचा के सुपुत्र श्री ओमप्रकाश सखलेचा, वर्तमान में म.प्र.के एमएसएमई मंत्री है।