चिटफंड कंपनी रोज वैली का फरार डायरेक्टर अभिजीत दत्ता बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। कोलकाता से आरोपी डायरेक्टर की गिरफ्तारी की गई है। आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था। कंपनी ने प्रदेशभर में करोड़ों रुपए की ठगी की है। बिलासपुर में कंपनी के डायरेक्टरों के खिलाफ 20 लाख से अधिक की ठगी का केस दर्ज है।
यह भी पढ़े https://tv24newsnetwork.in/cold-drink-of-bastar/ गर्मियों के मौसम में कभी पिया है बस्तर का ये बेहतरीन कोल्ड्रिंक, जाने ऐसा क्या है इसमें खास !
bilaspur breaking दरअसल, राज्य सरकार के निर्देश के बाद चिटफंड कंपनियों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस एक्शन में है। इसी कड़ी में प्रदेश में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले चिटफंड कंपनी रोज वैली के फरार डायरेक्टर अभिजीत दत्ता को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था। पुलिस को जानकारी मिली कि, आरोपी डायरेक्टर दुबई से कोलकाता पहुंचा है, पुलिस ने आरोपी अभिजीत दत्ता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ शहर के तोरवा थाने में 72 पीड़ितों ने 20 लाख रुपये से अधिक का ठगी का केस दर्ज कराया है। बहरहाल, पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर का पासपोर्ट जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। पूछताछ कर कंपनी के संपत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। गौरतलब है कि, रोज वैली चिटफंड कंपनी से जुड़े कई आरोपी पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं। बलरामपुर और कवर्धा में कंपनी से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की गई है। अब बिलासपुर पुलिस ने भी रोज वैली चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर पर शिकंजा कसा है।