अपने फैंस का इतना प्यार देखने के बाद अब धोनी ने क्रिकेट से संन्यास लेने के सवाल पर नामी भरते हुए एक बार और आईपीएल खेलने का फैसला लिया है। जो हर धोनी फैंस के लिए सबसे बड़ा गिफ्ट होगा
IPL FINAL 2023 इस बार का आईपीएल मैच हर एक csk फैंस के लिए यादगार मैच रहेगा। इसलिए नहीं की इस मैच को csk जीत गयी बल्कि इसलिए भी की ये मैच धोनी का आखरी मैच कहा जा रहा था.. आप को बता दे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल ipl का final मैच हुआ जिसमे CSK ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया । मैच काफी रोमांचक रहा बड़ी संख्या में धोनी के फैंस उनका ये आखरी मैच देखने आए थे. पूरा स्टेडियम पिली रंग की जर्सी से भरी हुई थी, इतनी तपती गर्मी में बार- बार बारिश हो रही थी , मानो प्रकृति भी चाह रही हो की ये मैच कभी खत्म ना हो। मैच की शुरुआत होने से पहले मैच का टॉस जीत कर csk ने अपना एक कदम मानो जीत की ओर रख दिया हो, जिसमे csk ने बॉलिंग करने का निर्णय लिया और ये ऐतिहासिक मैच शुरू किया गया

IPL FINAL 2023 मैच में गुजरात ने अपनी बैटिंग का जलवा बिखेरते हुए आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए इतना रन देख कर कुछ वक्त के लिए csk फैंस का दिल सहम गया था, पर उन सभी को इस बाद का विश्वास था की आज तो आईपीएल csk ही जीतेगी .. csk को 215 रन बनाना था मैच काफी टैन्स चल रहा था आखिरी दो गेंद बच्ची थीं और जीत के लिए चेन्नई को 10 रन चाहिए थे। जडेजा क्रीज पर थे, उधर पवेलियन में बैठे कप्तान एमएस धोनी आंखें बंद कर जीत की प्रार्थना करते दिख रहे थे। तभी 20वें ओवर की आखिरी बॉल फेंकी गई और जडेजा ने चौका जड़ दिया। स्टेडियम में करंट सा दौड़ गया और चेन्नई के फैंस जश्न में डूब गए। धोनी ने ख़ुशी से जडेजा को उठा लिया , वो दृश्य देखने लायक था पूरे स्टेडियम में बस एक ही नाम गूंज रहा था। धोनी धोनी।



























































