वर्तमान परिवेश में जंहा युवा नशे की गर्त में समा रहे है ,तो दूसरी ओर ऐसे भी युवा है जो समाज और देश के लिए मिशाल पेश कर रहे है। कुछ ऐसा ही उदाहरण धमतरी जिले के मोहन साहू का है, जो विलुप्त हो रही गौरैया पक्षी को बचाने मुहिम की शुरू की है जो गौरैया पक्षीयों को बचाने उनके लिए दाना पानी और घोसला तैयार कर पेडो में लगा रहे है वही युवा के इस पहल का पूरे ईलाके में तारिफ हो रही है।
मोहन साहू से की गयी बात
dhamtari breaking : दरअसल बढ़ती तकनीकी इस्तेमाल से हमारे पर्यावरण पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है इसका असर इंसानों के अलावा पशु-पक्षियों पर भी पड़ रहा है हमारे करीब रहने वाले कई प्रजातियों के पक्षी चिड़िया आज तेजी से गायब हो रही हैं इनमें से एक है गौरेया चिड़िया जो हमारे सबसे निकट पाए जाने वाले गौरेया के संरक्षण के लिए कुरुद क्षेत्र के ग्राम मंदरौद निवासी मोहन साहू पिछले चार साल से तरह-तरह के उपाय कर रहा है बता दे कि मोहन साहू पिछले चार साल से पक्षियों को गर्मियों से राहत दिलाने और उसकी प्यास बुझाने सकोरे बनाकर पेड़ों में टांग उसमें दाना पानी डालते हैं वही इस साल भी गौरैया के संरक्षण लिए 100 नग लकडी का घोसला बनाकर गांव के आस पास के जगहों में उसने लगाये हैं वही इन घोसलों में चिड़ियों का आना शुरु भी हो गया है ऐसे में गौरेया के परिवार निर्माण की संख्या में भी वृद्धि होने लगी है मोहन साहू ने बताया की उन्हे ये आईडिया फेसबुक से मिली है जिसके बाद वे स्वंय के खर्च से सकोरा और गौरैया के लिए घोसला तैयार कर पेडो में लगाया शुरू किया और आज उनके इस पहल को अच्छा रिस्पांस भी मिलने लगा है।
यह भी देखे https://tv24newsnetwork.in/durg-breaking-durg-new-sp/ दुर्ग के नए SP बने आईपीएस शलभ कुमार सिन्हा,पुलिस बल के द्वारा किया गया स्वागत