Kondagaon Breaking : कोंडागाँव जिला शिल्प की कलाकृतियों के लिए विश्व विख्यात है। यहाँ बनी बेल मेटल की शिल्प कलाओं को देश प्रदेश के अलावा विदेश में भी पसंद किया जाता है। बेल मेटल से बनी कलाकृतियों को काफी सराहा जाता है। स्थानीय स्तर पर कलाकर इसका निर्माण कर रोजगार के अवसर तलाशते है। कोंडागाँव जिले में एक वर्ग के लोग इस बेल मेटल की बनी प्रतिमाओं को बेचकर अपना गुजारा करते है। इस कलाकृतियों को बेचना इनका व्यवसाय भी बन गया है।
Kondagaon Breaking NH30 जगदलपुर रोड मे शिल्प नगरी का स्थापना 21 मई 2021को मुख्य मंत्री भूपेश बघेल छ.ग शासन के द्वारा हुआ जो की राज्य का सबसे बड़ा अम्पोरियम है
यह भी देखे https://tv24newsnetwork.in/new-parliament-hema-malini-picture/ हेमा मालिनी ने शेयर की नए संसद की कुछ खास तस्वीरें, फोटो शेयर करते समय लिखा यह संसद नए भारत की नई तस्वीर है
Kondagaon Breaking इस जिले मे मुख्यत बेलमेंटल एवं लोहशिल्प मे कार्य करने वालो की सख्या अधिक है जो की पूर्व से परम्परिक शिल्प का कार्य करते आ रहे है जो की इनकी जीवको पार्जन का मुख्य साधन ही शिल्प कला का निर्माण करना है इस जिले मे सबसे अधिक राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरुष्कार प्राप्त शिल्पी कार्यरत है इनके द्वारा तैयार की गई कला कीर्तियों देश एवं विदेश मे प्रसिद्ध है