dhamtari breaking : आईपीएल मैच शुरू होते इस पर सट्टेबजी भी बड़े मात्रा में शुरू होने लगती है। वही आईपीएल मैच का अब समापन होने वाला है लेकिन धमतरी पुलिस आईपीएल सट्टा को लेकर अब तक एक भी कार्रवाई नही की है जिसको लेकर अब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठना शुरू हो गया है।
यह भी देखे https://tv24newsnetwork.in/new-parliament/ नई संसद भवन को लेकर शाहरुख-अक्षय ने किया ये बेहतरीन काम ,PM मोदी की बात मान संसद-भवन की वीडियो पर दी अपनी आवाज़
dhamtari breaking : दरअसल धमतरी शहर में सट्टा लगाने का कारोबार नया नहीं है। हर साल की तरह यहां आईपीएल शुरू होते ही शहर के सट्टेबाज सक्रिय हो जाते है लेकिन सटटेबाजों पर अंकुश लगाने में पुलिस हमेशा से नाकाम रही है। बता दे कि शहर के सभी खाईबाजों से पुलिस के आला अधिकारी वाकिफ है। बावजूद इसके खाकी वर्दी धारी इस पर लगाम कसने का प्रयास नही कर रहे है , यही वजह है कि यह कारोबार लगातार फलफूल रहा है। गौरतलब है कि आईपीएल मैच का 28 मई की शाम समापन होना है लेकिन धमतरी पुलिस ने अभी तक आईपीएल सट्टा को लेकर एक भी कार्रवाई नही की है , जबकि धमतरी के पडोसी जिलो में लगातार आईपीएल सट्टा को लेकर कार्रवाई हो रही है , बहरहाल पुलिस प्रशासन का कहना है कि आईपीएल में सट्टाबाजी करने वाले सटोरियों को पकडने पुलिस की टीमे लगी हुई है।